झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

65 पार का नारा देने वाली BJP को नहीं मिलेगी 25 सीट: आरपीएन सिंह - महाराष्ट्र चुनाव

झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में झारखंड चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र के परिणाम पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को आईना दिखा रही है.

झारखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 24, 2019, 4:23 PM IST

रांची: कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. हालांकि ये झारखंड से नहीं है. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस एग्जिट पोल के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. झारखंड में कांग्रेस की कमान संभाल रहे प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता, भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखा रही है.

आरपीएन सिंह से खास बातचीत


वहीं झारखंड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी 65 पार और 75 पार का नारा दे रही है. इस बार 25 पार करना भी मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि जनता का बीजेपी के प्रति जो आक्रोश है उस हिसाब से बीजेपी 25 पार भी नहीं कर पाएगी. वहीं कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी या जेएमएम के साथ. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये प्लानिंग है अभी कुछ तय नहीं हुआ है.


हरियाणा चुनाव को लेकर आरपीएन सिंह ने कहा कि वहां का उन्हें पूरा मामला पता नहीं है, लेकिन जो भी परिणाम आ रहे हैं वो खट्टर सरकार के खिलाफ है. विधायकों के पार्टी बदलने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ये सब होता रहता है. कांग्रेस के कार्यकर्ता विधायक बनाते हैं. सुखदेव भगत के पार्टी बदलने पर आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि सुखदेव भगत को पार्टी ने बहुत कुछ दिया.

ये भी पढ़ें:उपचुनाव रिजल्ट : 17 राज्यों की 51 सीटों पर नतीजों का ये है हाल
बीजेपी की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पर आरपीएन सिंह ने कहा कि वो जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांग रहे हैं तो गाली-गलौज क्यों कर रहे हैं. उन्हें लोगों से आशीर्वाद लेना चाहिए. गाली-गलौज नहीं करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details