रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में जल्द ही विपक्षी महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा हो सकती है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने बुधवार देर रात विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात कर यह संकेत दिए हैं. जबकि चुनाव की तिथियों की घोषणा भी जल्द होने की उम्मीद है, ऐसे में महागठबंधन की कवायद तेज हो गई है.
बंद कमरे में की बातचीत
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान बंद कमरे में आधे घंटे तक गठबंधन पर बातचीत की है. हालांकि उनके बीच गठबंधन के तहत सीट बंटवारे को लेकर क्या कुछ तय हुआ है इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही गठबंधन के स्वरूप की घोषणा हो सकती है, क्योंकि कांग्रेस के प्रमंडलीय रैली के समापन के साथ ही आरपीएन सिंह का हेमंत सोरेन से मिलना इन कयासों को मजबूत कर रहा है.