रांची: राजधानी में गांधी जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के सुरक्षा बल की ओर से 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया. इस विशेष मौके पर मंडल के सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव भी शामिल हुए.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोग अपने अपने तरीके से राष्ट्रपिता को याद कर रहे हैं और नमन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल की ओर से भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई और पुष्पमाला अर्पित किए गए. वहीं, रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल की ओर से 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें सुरक्षा बल के सदस्य शामिल हुए .
रांचीः गांधी जयंती के अवसर पर आरपीएफ के जवानों ने लगाई दौड़, राष्ट्रपिता को किया नमन - गांधी जयंती पर आरपीएफ जवानों ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. लोग अपने अपने तरीके से राष्ट्रपिता को याद कर रहे हैं और नमन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल की ओर से भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
आरपीएफ के जवानों ने लगाई दौड़
ये भी पढे़ं:-धनबादः 11 दिनों से बीसीसीएल के शिक्षकों का आंदोलन जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी
स्वच्छता अभियान भी चला
इस विशेष मौके पर रांची रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव आरपीएफ पोस्ट के कई कर्मचारी जवान भी शामिल हुए. वहीं, पोस्ट और बैरकों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. मौके पर गांधीजी के रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया.