कोडरमा: आरपीएफ ने कोडरमा रेलवे स्टेशन विशेष अभियान चलाकर रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने यह विशेष अभियान कोडरमा गया सेक्शन में चलने वाली ट्रेनों में चलाया. गिरफ्तार सभी लोगों को धनबाद रेल न्यायल भेज दिया गया जहां से वे जुर्माने की राशि देने के बाद रिहा कर दिए गए.
RPF कोडरमा ने 50 लोगों को नियम का उल्लंघन करने पर किया गिरफ्तार, सभी को भेजा धनबाद रेल न्यायालय - धनबाद रेल न्यायालय
कोडरमा में आरपीएफ ने रेल नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इसके तहत 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार लोगों को धनबाद रेल न्यायालय भेज दिया गया जहां से वे जुर्माने की राशि देने के बाद रिहा हुए.
कोडरमा में आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 लोगों को रेल नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तीर के बाद इन लोगों को धनबाद रेल न्यायालय भेज दिया गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी जवाहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत स्टेशन परिसर में न्यूसेंस करते 5 लोगों को, महिला और विकलांग बोगी में सफर करने के आरोप में 10 लोगों को, ट्रेनों में पायदान पर यात्रा करने के आरोप में 20 लोगों को और स्टेशन परिसर में धूम्रपान करते 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि गिरफ्तार सभी 50 लोगों को आरपीएफ पोस्ट कोडरमा लाया गया. उनके विरुद्ध रेल अधिनियम का उलंघन का मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार सभी लोगों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए धनबाद रेल न्यायालय भेजा जाएगा जहां ये सभी लोग जुर्माने की राशि जमा करने के बाद रिहा कर दिए जाएंगे.