नई दिल्ली:राऊज एवेन्यू कोर्ट ने झारखंड के नॉर्थ धांधू कोल ब्लॉक में आवंटन में गड़बड़ी मामले में फैसला सुनाया है. इस फैसले में कोर्ट ने तीन लोगों को दोषी करार देते हुए उन्हें अलग-अलग सजा सुनाई है. स्पेशल जज भरत पराशर ने पवन जय स्टील एंड पावर लिमिटेड के दो निदेशकों ज्ञानचंद प्रसाद अग्रवाल और उमेश प्रसाद अग्रवाल को तीन साल सश्रम कैद की सजा सुनाई है. जबकि हरि मशीन्स लिमिटेड के चीफ मैनेजर, मार्केटिंग एस के कानूनगो को दो साल सश्रम कैद की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें-NDA नहीं अपने बूते 65 पार सीट लाएगी भाजपा: रघुवर दास
कंपनी और निवेशकों को सुनाई सजा
कोर्ट ने पवन जय स्टील एंड पावर लिमिटेड पर अलग-अलग अपराधों के लिए 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जबकि कंपनी के दोनों निदेशकों पर अलग-अलग अपराधों के लिए 40-40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने कहा है कि जुर्माने की रकम जमा नहीं करने पर सजा एक साल और बढ़ा दी जाएगी.
कोर्ट ने हरि मशीन्स लिमिटेड के चीफ मैनेजर, मार्केटिंग एस के कानूनगो पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने कहा कि जुर्माने की रकम जमा नहीं करने पर कानूनगो की सजा छह महीने और बढ़ जाएगी. सजा सुनाए जाने के बाद तीनों दोषी व्यक्तियों और दोषी कंपनी की ओर से इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए जमानत देने की मांग की गई. जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी.