रांची: खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव में रोशन होरो की 20 मार्च को हुई हत्या मामले में उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री से बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोशन होरो की पत्नी जोसपिना होरो को 10 लाख रुपए और मुरहू प्रखंड में कानून सम्मत नौकरी देने की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव को निर्देश
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को निर्देश दिया है कि रोशन होरो के परिजनों को राशन कार्ड, आवास योजना और उसकी दो बच्चियों की पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ भी पीड़ित परिवार को दें.
रोशन होरो की पत्नी को 10 लाख रुपए और मिलेगी नौकरी, कई योजनाओं का भी मिलेगा लाभ - रोशन होरो के परिवार ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात
खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव में रोशन होरो की 20 मार्च को हुई हत्या मामले में उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने होरो की पत्नी जोसपिना होरो को 10 लाख रुपए और मुरहू प्रखंड में कानून सम्मत नौकरी देने की व्यवस्था किए जाने का मुख्य सचिव को निर्देश दिया है.
सीएम से मिले रोशन होरो के परिजन
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव 2016: रिकॉर्डिंग मूल यंत्र मिलने के बाद होगा अभियुक्तिकरण पर फैसला
लगी थी गोली
बता दें कि रोशन होरो 20 मार्च को गांव से 2 किलोमीटर दूर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास सीआरपीएफ नक्सलियों के विरुद्ध सघन जांच अभियान नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद चलाया जा रहा था. इसी क्रम में 34 वर्षीय रोशन होरो अपनी बाइक से वहां पहुंचे और सीआरपीएफ के जवानों की ओर से गोली चलाए जाने से उनकी मौत हो गई थी.