रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर 3 मई तक लगे लॉकडाउन में सबसे ज्यादा समस्या लोगों के भोजन को लेकर हो रही है. समाज में वैसे वर्ग के लोग जो रोज कमाने-खाने वाले हैं या दलित समुदाय के हैं, उनके सामने पेट की आग बुझाना एक बड़ी चुनौती हो गई है. हालांकि राज्य सरकार उनके लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में लोगों का मानवीय चेहरा भी उभर कर सामने आ रहा है.
राजधानी रांची में कई गैर सरकारी संगठन, संस्थाएं समेत व्यक्तिगत स्तर पर लोग वैसे वर्ग का दर्द बांटने में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोग अपने आसपास के गरीबों के लिए न केवल राशन की व्यवस्था कर रहे हैं बल्कि उन तक कच्चा अनाज पहुंचाने के लिए खुद सक्रिय हैं.
170 से अधिक संगठन हैं इस मुहिम में
अगर बात आंकड़ों की करें तो राजधानी रांची में 150 से अधिक ऐसी संस्थाएं और संगठन हैं, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में टोलियां बनाकर लोगों के बीच राशन बांट रहे हैं. उनमें से कई लोग व्यक्तिगत स्तर पर भी पैसे इकट्ठे कर अनाज का पैकेट बनाकर बांट रहे हैं. हालांकि इस काम में राजनीतिक दल भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन कई ऐसे संगठन है जो बिना किसी मदद के गरीबों की सहायता के लिए अनाज बांट रहे हैं.
क्या कहते इस काम में लगे लोग
कांके में रहने वाले कृष्ण कांत पाठक बताते हैं कि भूख क्या चीज होती है इस बात का एहसास उन्हें है. यही वजह है कि उन्होंने समान विचार वाले लोगों के साथ मिलकर अध्यात्म फाउंडेशन के माध्यम से लोगों को अनाज देना शुरू किया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में घर के आसपास के गिने-चुने लोगों तक अनाज बांटने का फैसला किया, लेकिन एक दिन अचानक लोगों की भीड़ उनके दरवाजे तक आ पहुंची. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में 3 हजार रुपये इकट्ठे हुए और अब-तक 1.25 लाख से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-रांची: कोरोना हॉट-स्पॉट हिंदपीढ़ी में प्रशासन ने दिखाई हनक, देखिए कैसे घुसी पुलिस
उन्होंने कहा कि आसपास के लोग दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं या कोई ठेला खोमचे लगाकर अपना घर चलाते है. कांके ब्लॉक के चंदवे, डैम के किनारे रहने वाले लोग समेत कई इलाकों में अनाज बांटने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक 550 से अधिक परिवारों तक राशन का पैकेट पहुंचाया गया है.