झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजधानी में भगवान भी नहीं है सुरक्षित, चोरों ने किया महावीर संघ दुर्गा मंदिर में हाथ साफ - झारखंड समाचार

राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. अब चोर भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. सोमवार को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना स्थित श्री महावीर संघ दुर्गा मंदिर में चोरों ने अपना हाथ साफ किया.

दुर्गा मंदिर में चोरी

By

Published : Aug 5, 2019, 12:16 PM IST

रांची: राजधानी के सबसे व्यस्त अल्बर्ट एक्का चौक के थड़पखना इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में चोरी हुई. चोरों ने ताला तोड़कर दो दान पेटियों में रखे लगभग 50 हजार दान की राशि की चोरी की. इस मामले को लेकर लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया.

देखें पूरी खबर


मंदिर प्रबंधन ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि रात के 2:30 से 3:00 के बीच इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया. साथ ही पुलिस मामले की छीनबीन में जुटी है.

ये भी देखें- 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, जानिए पूरी कहानी


ऐसा नहीं है कि राजधानी रांची में यह पहली चोरी की घटना है. बल्कि पूरा शहर चोरों के आतंक से इन दिनों हलकान है. पुलिस प्रशासन लगातार चोरों के खिलाफ कार्रवाई के दावे भी कर रहा है. लेकिन चोरों का आतंक खत्म होने की बजाय बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details