रामगढ़: जिले के सिद्धो-कान्हू नगर में हथियार से लैस पांच डकैतों ने डॉ रणधीर कुमार के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने लगभग एक लाख नगद और 10 लाख के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात की डकैती की है.
बंधक बनाकर डकैती
बता दें कि हथियार से लैस सभी डकैत दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर में मौजूद महिलाओं, बच्चों और बड़ों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद सभी के हाथ-पैर बांध दिए और एक कमरे में बंद कर दिया. डकैतों ने एक घंटे तक जमकर लूटपाट की और उसके बाद बड़े आराम से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- मंत्री बनने के बाद पहली बार चतरा पहुंचे सत्यानंद भोक्ता, कहा- मजबूर नहीं मजबूत सरकार करेगी प्रदेश का विकास