झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः दिल्ली के व्यापारी से हजारों की लूट, हथियार सहित दबोच अपराधियों को पब्लिक ने किया पुलिस के हवाले - Robbery from textile businessman

रांची में अपराधियों ने दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी को लूट लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों की पकड़ में आए एक अपराधी की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पिस्टल बरामद

By

Published : Oct 12, 2019, 9:30 AM IST

रांची: राजधानी के मेन रोड में देर रात अपराधियों ने सिक्सर के दम पर डरा-धमका कर दिल्ली के एक कपड़ा व्यवसायी से हजारों रुपए लूट लिए. इस दौरान भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को धर दबोचा और पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-59 वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, दुती चंद ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी जितेंद्र मादन पैसा वसूलने के लिए रांची के सैनिक मार्केट पहुंचे थे. जितेंद्र अपना पैसा वसूलकर अल्बर्ट एक्का चौक की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान हिंदपीढ़ी नाला रोड निवासी अपराधी सलमान और अब्बास आरवन बाइक से व्यवसायी को होटल दी केन के पास रोक लिया. इसके बाद उनके पास रखा 37,500 रुपये लूट ली. यह देख स्थानीय लोग अपराधियों के पीछे दौड़े, लोगों को आता देख अपराधी अपनी बाइक छोड़ पैदल भाग निकले.

वहीं, एकरा मस्जिद के सामने लोगों ने अपराधी अब्बास को पकड़ लिया. जबकि दूसरा सलमान भागने में कामयाब रहा. अब्बास के पास से सिक्सर और लूट की 37,500 रुपये बरामद हुए. इस बीच लोगों ने अब्बास की जमकर धुनाई कर दी. वहीं, मौके पर पहुंचकर हिंदपीढ़ी थानेदार बृज कुमार ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

मैंने नहीं लूटा- अब्बास

पकड़े जाने के बाद अब्बास ने खूब कहानी गढ़ी. वह कह रहा था कि उसने लूट नहीं की है. वह लूटपाट के आरोपित को खदेड़कर पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ रहा था. कुछ लोगों ने विश्वास किया. लेकिन जिन लोगों ने लूट करते देखा, उन्होंने पहचान की. फिर भी अब्बास कहानी गढ़ता रहा. हालांकि बाद में उसने लूट की घटना को स्वीकार कर लिया.

खाली सिक्सर से लोगों पर कई बार किया प्वाइंट

अपराधी जब लूटकर भाग रहे थे, उस दौरान वह पिस्टल को लोगों की ओर कर बार-बार प्वाइंट कर रहे थे. लेकिन लोग जल्द ही समझ गए कि पिस्टल खाली है. पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सलमान के कहने पर लूट के लिए साथ गया था. बाइक सलमान की है, जिसे उसने अशोक नगर से लूटा था. पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details