झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: बेड़ो में सड़क हादसे में एक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा - Manu Munda died in road accident in Lapung

रांची के बेड़ो में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसा अज्ञात वाहन से हुआ. घटना के बाद लापुंग पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.

Death of one in a road accident at bedo
सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : May 9, 2021, 3:30 PM IST

रांची: बेड़ो के लापुंग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसा फतेहपुर ककरिया सड़क पर हुआ जिसमें डाडी पाहन टोला निवासी मानु मुंडा उर्फ होरो की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- लातेहारः डैम में डूबने से 3 बच्चों की मौत, मछली पकड़ने के दौरान हादसा

कैसे हुआ हादसा?

खबर के मुताबिक मानु मुंडा अपने बीमार पिता के लिए दवा लाने के लिए जरिया गढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गया हुआ था. जहां से लौटने के क्रम में वो सिंदवार टांड़ नाम की जगह पर विपरीत दिशा से आ रही एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी सड़क पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आनन फानन में उसे लापुंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल

मानु मुंडा की मौत के बाद पुलिस उसके शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है, वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details