झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजधानी में एक और हादसा, आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले - दुर्घटना में छात्र की मौत

बुधवार को राजधानी रांची में ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

देखें पूरी खबर

By

Published : Jul 24, 2019, 10:53 PM IST

रांची: राजधानी में वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. तेज रफ्तार की वजह से हर दिन लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामला रांची के दलादली चौक की है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार को कुचल डाला.

देखें पूरी खबर


इस हादसे में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई. मंगलवार को भी राजधानी में हुए सड़क हादसे में एक मासूम सहित एक बैंककर्मी की मौत हुई थी. इधर बुधवार को दलादली चौक में हुए हादसे में स्कूटी सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें:RU के प्रशासनिक भवन में छात्रों ने जड़ा ताला, रिजल्ट को लेकर किया हंगामा
आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को आग पर काबू भी नहीं पाने दिया. देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया. भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि उसने भाग रहे ट्रक के ड्राइवर और खलासी को दूर तक खदेड़ा, लेकिन दोनों फरार हो गए. अगर दोनों भीड़ के हाथ लग जाते तो रांची में एक और बड़ी वारदात हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details