झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Road Accident in Ranchi: तेज रफ्तार कार ने तीन युवक को कुचला, एक की मौत, लोगों ने किया रोड जाम

रांची में तेज रफ्तार कार ने तीन युवक को कुचल दिया. जिसमें एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दो जख्मी हो गए. इस घटना से गुस्साए लोगों ने धुर्वा इलाके में रोड जाम कर दिया.

road-accident-in-ranchi-speeding-car-crushed-three-youths
तेज रफ्तार कार ने तीन युवक को कुचला

By

Published : Dec 20, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 4:25 PM IST

रांचीः रांची में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सोमवार सुबह धुर्वा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए.

इसे भी पढ़ें- सदमे वाला सोमवार! दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तीन को हाथी ने कुचलकर मारा डाला

धुर्वा में JSCA स्टेडियम के पास एक तेज रफ्तार कार ने तीन युवक को कुचला. सड़क हादसे की इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जला प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया. हादसे के बाद कार चालक को दबोच लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी देते परिजन और स्थानीय

सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि दीपू सुबह क्रिकेट खेल अपने दो दोस्तों के साथ साइकिल से आ रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही सफारी ने दीपू और उसके 2 अन्य दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दीपू की मौत मौके पर हो गयी जबकि अन्य दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दीपू के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि JSCA स्टेडियम के पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. शराब पीने वाले लोग नशे में तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाते हैं, जिस कारण आए दिन हादसे होते हैं. साथ ही उनका कहना है कि शराबियों की वजह से महिलाओं का भी उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details