रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के लाह फैक्ट्री रोड में बोलेरो चढ़ाकर एक राशन डीलर की हत्या कर दी गई. जबकि धक्का लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना मंगलवार की है. राशन डीलर महमूद आलम घर के बाहर सीढ़ी पर बैठकर अपने दोस्त मंसूर आलम से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार बोलेरो ने बातचीत कर रहे दोनों लोग को रौंद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो सवार वहां से भाग निकला. आनन-फानन में दोनों घायलों को राज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महमूद आलम की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:रांची में रफ्तार का कहर, दो हादसों में छह लोग घायल
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
दुर्घटना की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में परिचित अस्पताल पहुंचे. जैसे ही मौत की सूचना मिली परिजन हंगामा करने लगे. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शाम में मृतक के भाई मकसूद आलम के बयान पर हिंदपीढ़ी के ही मो. माज, ओसामा और दानिश के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बराबर पैसे की करता था मांग, अपराधियों की हरकत से तंग थे डीलर
महमूद आलम के बेटे कैफे ने बताया कि मो. माज और ओसामा आदि आपराधिक चरित्र के आदमी हैं. बराबर मेरे पिता से पैसे की डिमांड करते थे, लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. इससे दोनों मेरे पिता से खुन्नस में थे. चार दिन पहले ही माज ने पिता को सबक सिखाने का धमकी भी दी थी. हत्या को सड़क दर्घटना का रूप दिया गया ताकि किसी को शक न हो. हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.