रांचीः राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपी आरके आनंद ने विजिलेंस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. हाई कोर्ट के आदेश पर निचली अदालत में उन्होंने सरेंडर किया है. हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत उन्हें मिल चुकी है. NGOC के कार्यकारी अध्यक्ष थे आरके आनंद.
नेशनल गेम्स घोटालाः आरोपी आरके आनंद ने किया सरेंडर - रांची में राष्ट्रीय खेल घोटाले में आरके आनंद ने किया सरेंडर
राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपी आरके आनंद ने सरेडर कर दिया है. उनको हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है.
नेशनल गेम्स घोटाला
ये भी पढ़ेंः34th national game scam: आर.के. आनंद पर दर्ज FIR नहीं होगा निरस्त, जानिए क्यों
राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद आरोपी आरके आनंद रांची विजिलेंस कोर्ट में सरेंडर किया. एसीबी की विशेष अदालत प्रकाश झा की कोर्ट में 2-2 लाख का उन्होंने बैल बॉन्ड भरा. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद आरके आनंद को अंतरिम राहत मिल गई है.
Last Updated : Oct 4, 2021, 2:25 PM IST
TAGGED:
नेशनल गेम्स घोटाला