झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अब RJD भी झारखंड में CAA का करेगा विरोध, 21 जनवरी को पैदल मार्च

सीएए के विरोध में 21 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल पैदल मार्च निकालेगा. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जयप्रकाश यादव ने बताया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस देश में भाईचारा और सद्भावना के माहौल को बिगाड़ना चाह रही है.

CAA protest, RJD, RJD's march, Lalu Yadav, सीएए का विरोध, आरजेडी, आरजेडी का पैदल मार्च, लालू यादव
आरजेडी का सीएए को लेकर विरोध

By

Published : Jan 19, 2020, 8:22 PM IST

रांची: सीएए को लेकर अब झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल भी विरोध के स्वर लगातार तेज कर रहा है. इसको लेकर झारखंड में भी 21 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल पैदल मार्च निकालेगा. जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

देखें पूरी खबर

RJD का विरोध
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जयप्रकाश यादव ने बताया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस देश में भाईचारा और सद्भावना के माहौल को बिगाड़ना चाह रही है और जाति धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है, इसका विरोध राष्ट्रीय जनता दल पूरे जोर-शोर से करेगा.

ये भी पढ़ें-आम लोग हर दिन मुख्यमंत्री से कर रहे मुलाकात, हेमंत सोरेन ने कहा- सबकी सुनेंगे, साथ लेकर चलेंगे

'नागरिकता के काला कानून को लागू नहीं होने देंगे'
वहीं, जयप्रकाश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी कार्यकर्ताओं और राजद के सभी नेताओं से आहृवान किया है कि देश में नागरिकता के काला कानून को लागू नहीं होने देंगे. बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान की मूल भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रांची में प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट

मानव श्रृंखला पर भी कसा तंज
इधर, बिहार में जल जीवन हरियाली के लिए बनी मानव श्रृंखला पर राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यह कहीं से भी मानव श्रृंखला नहीं था. क्योंकि श्रृंखला में छोटे बच्चों और लोगों को जबरन ट्रक और वाहनों में बैठाकर शामिल किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details