रांची: लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की करारी हार होने के बाद पार्टी के अंदर खाने में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इधर झारखंड राष्ट्रीय जनता दल में भी उथल-पुथल मचा हुआ है. आरजेडी कार्यकर्ताओं और आरजेडी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा को हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं गौतम सागर राणा पर पार्टी में गुटबाजी करने का भी आरोप लगने लगा है.
झारखंड आरजेडी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अंदरखाने में गुटबाजी
राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पार्टी को संगठित करने के लिए सभी को एकत्रित करने की जरूरत है. युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा पर गुटबाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी के अंदर खाने में गुटबाजी हो रही है. यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं है.
पार्टी को संगठित करने की जरूरत
पार्टी को मजबूती देने की जरूरत है. आरजेडी लालू प्रसाद यादव की विचारधारा है न कि कोई पार्टी लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीबों, दलित, दबे कुचले लोगों के हितों की बात करती है और आज पार्टी को संगठित करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में खराब व्यवस्था को लेकर बवाल, VIDEO VIRAL
पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा पर पिछले कई दिनों से तरह-तरह के आरोप लगे हैं. पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र प्रसाद ने गौतम सागर राणा पर चुनाव के दौरान पैसे की हेराफेरी का भी आरोप लगाया था. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष पर गुटबाजी का आरोप लगना कहीं न कहीं पार्टी के अंदर दो भाट होने का संकेत है.