रांचीः झारखंड आरजेडी के भीतर खाने में घमासान है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पीड़ा ऐसा से तो कुछ ऐसा ही मालूम पड़ता है. राजद को मजबूती देने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है, पर पार्टी उपाध्यक्ष को इसकी जानकारी तक नहीं है. इससे वो काफी दुखी हैं.
झारखंड आरजेडी के भीतरखाने घमासान! पार्टी मीटिंग में नहीं बुलाने से दुखी प्रदेश उपाध्यक्ष - Jharkhand RJD vice president
राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में जमीन मजबूत करने के लिए जोर लगा रहा है. लेकिन पार्टी के पुराने नेता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. क्योंकि उनको पार्टी मीटिंग से दूर रखा जा रहा है. इसको लेकर राजद प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने ईटीवी भारत से अपना दर्द साझा किया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड राजद में घमासान, जल्द पार्टी छोड़ेंगे राजेश यादव, 40 सालों से लालू के थे करीबी
राष्ट्रीय जनता दल को झारखंड में मजबूती देने को लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. चाहे कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात हो या फिर कार्यकर्ता सम्मेलन की. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर यह तमाम कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी के तहत पार्टी को मजबूत करने को लेकर बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार झारखंड दौरा भी कर रहे हैं. लेकिन पार्टी में लोगों को जोड़ने के साथ पुराने लोग पार्टी से नाराज होते दिख रहे हैं. पार्टी मीटिंग से उपेक्षित आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है.