रांचीः एनआरसी और सीएए को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. झारखंड आरजेडी ने इस पूरे मामले की निंदा की है. इस दौरान रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें-JNU घटना को लेकर AIDSO के छात्रों ने निकाली विरोध रैली, कहा- भारत बंद का खुलकर करते हैं समर्थन
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह देश में सीएए लाया गया वह न्याय संगत नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएनयू में छात्रों को पीटा जा रहा है यह साफ तौर पर दिखलाता है कि सरकार की मंशा क्या है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आखिर विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस को क्या जरूरत पड़ गई कि सीएए का प्रचार प्रसार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले लोगों को कहती थी कि मिस कॉल देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करो. आज मिस कॉल देकर सीएए का समर्थन करने को कह रही है. इससे इस सरकार की मानसिकता झलकती है.