रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार को हेमंत सोरेन के अलावा दूसरे मुलाकाती के रूप में दो लोग मिलने पहुंचे. राजद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और बिहार के दरभंगा (ग्रामीण) से विधायक ललित यादव लालू से मुलाकात करने पहुंचे.
चुनाव के लिए लालू ने दी अनुमती
लालू से मुलाकात करने के बाद राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. अभय सिंह ने बताया कि आने वाले चुनाव में जेएमएम के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ने को तैयार है और इसकी अनुमति लालू प्रसाद यादव ने भी दे दी है.
राजद से अलग होकर लोगों को ठग रहे कई लोग
वहीं, उन्होंने राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा और कैलाश यादव के पार्टी से अलग होकर नया दल बनाने के मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद से निकाले गए कुछ लोग जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. गौतम सागर राणा द्वारा बनाई गई पार्टी कुछ लोगों का संगठन है जो जनता को ठगने का काम कर रहा है.