झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव से मिले RJD  प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, कहा- गठबंधन में राजद को मिलेगा महत्वपूर्ण स्थान

शनिवार को लालू यादव से मुलाकात करने हेमंत सोरेन के अलावा आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और बिहार के दरभंगा से विधायक रिम्स पहंचे. इस दौरान अभय सिंह ने कहा कि जेएमएम महागठबंधन चुनाव लड़ने को तैयार है, इसके लिए लालू यादव ने अनुमती दे दी है.

लालू यादव से मिले RJD  प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Aug 10, 2019, 8:39 PM IST

रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार को हेमंत सोरेन के अलावा दूसरे मुलाकाती के रूप में दो लोग मिलने पहुंचे. राजद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और बिहार के दरभंगा (ग्रामीण) से विधायक ललित यादव लालू से मुलाकात करने पहुंचे.

लालू यादव से मिले RJD प्रदेश अध्यक्ष

चुनाव के लिए लालू ने दी अनुमती
लालू से मुलाकात करने के बाद राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. अभय सिंह ने बताया कि आने वाले चुनाव में जेएमएम के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ने को तैयार है और इसकी अनुमति लालू प्रसाद यादव ने भी दे दी है.

राजद से अलग होकर लोगों को ठग रहे कई लोग
वहीं, उन्होंने राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा और कैलाश यादव के पार्टी से अलग होकर नया दल बनाने के मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद से निकाले गए कुछ लोग जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. गौतम सागर राणा द्वारा बनाई गई पार्टी कुछ लोगों का संगठन है जो जनता को ठगने का काम कर रहा है.

गौतम सागर राणा ने बनाई अलग पार्टी
बता दें कि पिछले दिनों राजद में आंतरिक कलह के कारण राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने पार्टी से नाता तोड़ अन्य सदस्यों के साथ अलग पार्टी का गठन किया था. जिसका नाम राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक दिया गया है.

ये भी पढे़ं-लालू यादव से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे हेमंत, मुख्यमंत्री कृषी आशीर्वाद योजना को बताया खैरात योजना

विधायक ललित यादव ने स्वास्थय को लेकर जताई चिंता
वहीं, लालू यादव से तीसरे मुलाकाती के रूप में दरभंगा के विधायक ललित यादव शामिल रहे. लालू यादव से मुलाकात करने के बाद विधायक ललित यादव ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स से बाहर ले जाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details