झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जातीय जनगणना पर बोले RJD नेता मृत्युंजय तिवारी- 'बिहार में कभी भी हो सकता है खेला'

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD leader Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि बिहार में कभी भी खेला हो सकता है. आरजेडी हमेशा से ही जातीय जनगणना और विशेष राज्य के मुद्दे का पक्षधर रहा है. नीतीश कुमार को भी जानना चाहिए कि आखिर कौन सीधे तौर पर इन दोनों मुद्दे का विरोध कर रहे हैं और उनके विरोध का कारण क्या है.

Mrityunjay Tiwari statement on Caste census
Mrityunjay Tiwari statement on Caste census

By

Published : Jan 9, 2022, 5:30 PM IST

पटना: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा (Mrityunjay Tiwari statement on Caste census) किया है कि बिहार में कभी भी खेला हो सकता है. बिहार की जनता ने पहले भी खेला किया था और आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बनाया था, लेकिन जनमत की भी चोरी इसी बिहार में हुई है. बिहार की डबल इंजन की सरकार जो जनता के साथ कर रही है, वो जनता जान रही है. जातीय जनगणना के मुद्दे पर हमारे नेता ने संदेश दे दिया है कि किसी भी हालात में हम लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो और इसको लेकर जो करना होगा आरजेडी करेगी.

ये भी पढ़ें-राज्य सरकार भैंस है बीन बजाने से कुछ नहीं होगा: अमर बाउरी

''राष्ट्रीय जनता दल शुरू से ही जातीय जनगणना और विशेष राज्य का दर्जा (Caste census and special status issues in Bihar) के मुद्दे का पक्षधर रहा है. आखिर क्यों सत्ता में बैठे लोग इन दोनों मुद्दों को लागू होने देना नहीं चाहते हैं. आरजेडी इसलिए इसको मुख्य मुद्दा मानकर चल रहा है और इन मुद्दों पर बिहार की 12 करोड़ जनता भी आरजेडी के साथ है.''- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई कुछ भी कहे हम लोग काम करते रहे हैं. आज जब हम लोग जातीय जनगणना और विशेष राज्य के मुद्दे की बात करते हैं तो बीजेपी के नेता लगातार विरोध कर रहे हैं. यह बात नीतीश कुमार को भी जानना चाहिए कि आखिर वह कौन लोग हैं, जो सीधे तौर पर इन दोनों मुद्दे पर विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी को समझना होगा कि आखिर इस हालत में लोग विरोध कर रहे हैं और किस तरह का यह विरोध है.

बता दें कि इससे पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कहा था कि जातीय जनगणना पर नीतीश के साथ आरजेडी खड़ा रहेगा, लेकिन नीतीश के सहयोगी दल जनगणना पर अलग राय रख रहे, जो मंत्री नीतीश कुमार की नीति का समर्थन नहीं करते, उसे हटा देना चाहिये. यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है. बिहार के हित की बात जहां भी होगी वहां उनकी पार्टी नीतीश के साथ खड़ी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details