झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव झारखंड विधानसभा चुनाव में संभालेंगे पार्टी के प्रचार की कमान, राबड़ी भी देंगी साथ - Tejashwi Yadav will lead the party's campaign in election

राष्ट्रीय जनता दल ने 40 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची को जारी कर दिया गया है. यह प्रचारक आरजेडी और महागठबंधन के पक्ष में वोट को लेकर जनता से अपील करेंगे. इसके साथ ही तेजस्वी यादव चुनाव में पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगे, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी इनका साथ देंगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते आरजेडी

By

Published : Nov 15, 2019, 11:01 PM IST

रांची: महागठबंधन के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरने को लेकर तैयार नजर आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल ने राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर 40 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी कर दी है. यह स्टार प्रचारक राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. वहीं, स्टार प्रचारक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन के साथ राष्ट्रीय जनता दल झारखंड चुनावी मैदान में है. ऐसे में महागठबंधन के पक्ष को लेकर भी यही स्टार प्रचारक जनता से वोट की अपील करेंगे और सरकार के नाकामियों को गिनाने का काम करेंगे.

ये भी देखें- मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, चुनाव लड़ने की नहीं दी इजाजत

बता दें कि स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव सहित कई आरजेडी के बड़े नेता झारखंड विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल होंगे. इसके साथ ही झारखंड की जनता को राष्ट्रीय जनता दल के किए गए कार्यो का उल्लेख करेंगे और सरकार की नाकामियों को बताने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details