रांची: महागठबंधन के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरने को लेकर तैयार नजर आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल ने राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर 40 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी कर दी है. यह स्टार प्रचारक राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. वहीं, स्टार प्रचारक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन के साथ राष्ट्रीय जनता दल झारखंड चुनावी मैदान में है. ऐसे में महागठबंधन के पक्ष को लेकर भी यही स्टार प्रचारक जनता से वोट की अपील करेंगे और सरकार के नाकामियों को गिनाने का काम करेंगे.