रांची: झारखंड में भले ही विधानसभा का बिगुल ना बजा हो लेकिन पार्टी में उथल-पुथल शुरू हो चुकी है. प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम और कांग्रेस के दो-दो और एक निर्दलीय विधायक समेत तीन नौकरशाहों ने बुधवार को बीजेपी का दामन थामा लिया. इसके बाद बीजेपी पर विपक्ष के हमले और तेज हो गए हैं, आरजेडी ने कहा कि जिन्हें बीजेपी से डर है वो ही उसमें शामिल हो रहे हैं.
क्लीन चिट देने वाली पार्टी है बीजेपी
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि बीजेपी में वही लोग जा रहे हैं जिन्हें डर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में सिर्फ नेता शामिल हो रहे हैं कार्यकर्ता नहीं, वर्तमान समय में बीजेपी क्लीन चिट देने वाली पार्टी बन गई है. अगर किसी अपराधी को क्लीन चिट लेना हो तो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.