रांचीः आरजेडी ने पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ साइकिल रैली निकाली. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से रैली निकाली गई. जिसमें आरजेडी कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर सांकेतिक रूप से बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों का विरोध किया.
RJD ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों का किया विरोध, अल्बर्ट एक्का चौक से निकाली साइकिल रैली
देश में लगातार पेट्रोल और डीजलों के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर आरजेडी ने विरोध किया है. रविवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-जेएमएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- जनता को बरगलाने का कर रही है काम
इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि ने एक तरफ केंद्र सरकार कोरोना काल में गरीबों को हर तरफ से मदद का वादा किया है. वहीं दूसरी तरफ गरीबों के कंधे पर दोहरा बोझ दे रही है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से किसानों को दोहरी मार पड़ेगी, क्योंकि किसान सिंचाई को लेकर कृषि यंत्र का उपयोग करता है लेकिन डीजल के लगातार काम बढ़ाए जाने से आम लोगों और गरीबों पर काफी बोझ पड़ा है.