झारखंड

jharkhand

By

Published : Apr 7, 2021, 2:05 PM IST

ETV Bharat / city

हफीजुल हसन की जीत को लेकर आरजेडी ने किया दावा, कहा- मधुपुर विधानसभा सीट पर रहेगा कब्जा

झारखंड राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में सीट हर हाल में गठबंधन के खाते में जाएगी. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर गई है. पहले भी यह सीट गठबंधन के खाते में थी.

rjd-prepares-for-madhupur-by-election-in-jharkhand
हफीजुल हसन की जीत को लेकर आरजेडी ने किया दावा

रांची: झारखंड में होने वाले मधुपुर उपचुनाव की तारीख की घोषणा के बाद गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन को जिताने को लेकर गठबंधन में शामिल तमाम पार्टियां प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर दमखम के साथ मैदान में उतर गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष भी मधुपुर चुनाव में अपनी जीत हासिल करने को लेकर मेहनत कर रहा है. राष्ट्रीय जनता दल ने गठबंधन प्रत्याशी को जिताने को लेकर अपनी पार्टी के तमाम जिला अध्यक्षों को दायित्व दिया है.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें-रांचीः नागा बाबा खटाल में कोरोना को लेकर कितने जागरूक हैं लोग


झारखंड राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में सीट हर हाल में गठबंधन के खाते में जाएगी. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर गई है. पहले भी यह सीट गठबंधन के खाते में थी. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हफिजुल हसन को मंत्री बनाकर पहले ही क्षेत्र की जनता को बता दिया है कि उसके प्रत्याशी पहले से ही मंत्री हैं. अभय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश यादव बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे.

मुख्यमंत्री को दी गई 12 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि मधुपुर चुनाव जीतने को लेकर देवघर जिला कमेटी को पहले से ही टास्क दे दिया गया है कि हर हाल में विपक्ष के प्रत्याशी को भारी मतों से हराना है. गठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत तो उनके नामांकन के दिन ही तय हो गई थी. राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन के दायित्व का निर्वाहन करते हुए वहां पर प्रचार प्रसार कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री को भी 12 सदस्य स्टार प्रचारकों की लिस्ट दी है. 11 अप्रैल से लगातार राष्ट्रीय जनता दल वहां पर चुनाव प्रचार करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details