रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में पूरे दमखम के साथ तैयारी करते नजर आ रही है. इसी के तहत झारखंड प्रदेश ने अपनी कमेटी का विस्तार करते हुए महानगर कमेटी का गठन किया और साथ ही अध्यक्ष के रूप में धर्मेंद्र शिव को मनोनीत किया है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में आरजेडी वार्ड कमेटी बनाए जाने का निर्देश
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने हर वार्ड में राजद की सक्रिय भूमिका हो इसको लेकर वार्ड कमेटी बनाए जाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-धर्म विशेष पर टिप्पणी करने के मामले में लड़की को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी कुरान बांटने की शर्त
फोन नंबर जारी
इसके साथ ही सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की गई. अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय जनता दल ने 10 डिजिट का एक फोन नंबर जारी किया है. जिस पर मिस कॉल कर लोग राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ले सकेंगे. जिसका नंबर है 78777 78700, और साथी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में कई नए सदस्यों ने आरजेडी की सदस्यता ली.