रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में झारखंड प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में प्रदेश कार्य समिति की बैठक की गई. जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती से खड़ा करने को लेकर निर्णय लिया गया. पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आरजेडी 9 अगस्त से सदस्यता अभियान चलाने का काम करेगी. लालू यादव की विचारधाराओं से जनता को अवगत कराने का काम करेगी. पार्टी नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा महागठबंधन का पक्षधर रहा है. ऐसे में झारखंड में सम्मानजनक सीटों के साथ आरजेडी महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी. हालांकि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह अभी तक साफ नहीं हुआ है.