पटना:मजदूर दिवस के अवसर पर लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Lalu Prasad elder son Tej Pratap Yadav) जनशक्ति यात्रा करते हुए पटना जिले के बिहटा प्रखंड के मखदुमपुर की दलित बस्ती पहुंचे. जहां पर उन्होंने मजदूरों और उनके परिवारों से मुलाकात की. यही नहीं इस दौरान उनका ठेठ लालू अंदाज देखने को मिला. उन्होंने उनके बीच बैठकर खाना भी खाया. उन्होंने दलित परिवार के बीच उनकी झोपड़ी में रोटी, भुजिया और प्याज खाया.
किसानों और मजदूरों को किया सम्मानित:इधर, तेज प्रताप यादव को अपने बीच पाकर लोगों के चेहरे खिले हुए थे. दलित बस्ती के बाद गोरिया डेरा गांव स्थित झा जी के गौशाला के पास जनशक्ति यात्रा के तहत कार्यक्रम को संबोधित भी किया. क्षेत्र के किसानों और मजदूरों को सम्मानित करने का काम भी किया. वहीं, इसके अलावा मखदुमपुर पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक तेज प्रताप यादव को अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया. साथ ही तेज प्रताप यादव ने बच्चों के साथ वृक्षारोपण भी किया.
''प्रदेश की सरकार ने सरकार में आने से पहले 19 लाख रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक किसी को रोजगार तक नहीं मिला. यहां तक की शिक्षा का स्तर दिन पर दिन खराब होते जा रहा है. प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. यह सरकार केवल पैसा बनाने में लगी हुई है. इसी को लेकर मजदूर दिवस के अवसर पर हमारी पार्टी जनशक्ति परिषद के द्वारा जनशक्ति यात्रा का शुभारंभ किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य देश एवं प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं तमाम गरीबों के मुद्दों को उठाना और उनका हक दिलाना है. गरीब, दबे, कुचले लोगों की आवाज उठाने का काम यह यात्रा करेगी.''-तेजप्रताप यादव, राजद विधायक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जनशक्ति परिषद
केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे तेज:वहीं, इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक तेजप्रताप यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज की सरकार गरीबों, दबे कुचले को पूरी तरह से साफ करना चाहती है. इसी का नतीजा है कि आज जो स्थिति बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा की है वो किसी और देश में नहीं है.