रांची: झारखंड हाई कोर्ट से लालू यादव को बड़ी राहत मिली है. लालू प्रसाद यादव को देवघर कोषागार मामले में जमानत मिली है. इसको लेकर झारखंड आरजेडी कार्यालय में खुशी का माहौल है. आरजेडी कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने उम्मीद जताई है कि बाकी मामलों में भी उन्हें जल्द ही बेल दी जाएगी.
लालू को जमानत मिलने से RJD में खुशी की लहर, अन्य मामलों में भी जल्द बेल मिलने की उम्मीद
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को देवघर कोषागार में बेल मिलने से आरजेडी के नेता काफी खुश है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक मामले में लालू को बेल मिली है उसी प्रकार अन्य दो मामले में भी लालू को जल्द बेल मिलेगी.
अभय सिंह ने कहा कि लालू के स्वास्थ्य को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल को उम्मीद है कि लालू को अन्य मामले में भी बेल मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि वो सभी लालू यादव के स्वस्थ होने की कामना करते हैं और साथ में यह भी कामना करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द बेल मिले.
बिहार के हाजीपुर जिले से झारखंड आए आरजेडी नेता केदार यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के भगवान हैं. न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शुक्रवार को एक मामले में लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली है वैसे ही अन्य दोनों मामले में भी उनको जमानत मिलेगी.