रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, आज करेंगे लालू यादव से मुलाकात - रांची में तेजस्वी यादव
19:03 December 18
रांची में तेजस्वी
रांचीः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार शाम राजधानी पहुंचे. आज शनिवार को वो राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करेंगे. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं लालू यादव. फिलहाल रिम्स इलाज करा रहे हैं.
शुक्रवार को हवाई जहाज से तेजस्वी यादव रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. एयरपोर्ट से सीधे वो अपने होटल के लिए चले गए. बता दें कि शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन रहता है. तेजस्वी शनिवार को अपने पिता से मिलेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. साथ ही बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी देंगे.
बता दें कि हाल ही लालू यादव को रिम्स निदेशक के बंगले से दोबारा रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है. हालिया मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी किडनी पूरी तरह से काम नहीं कर रही है.