रांची: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव दोषी ठहराए गए हैं. सजा के बिन्दू पर 21 फरवरी को फैसला आना है. फिलहाल खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू यादव को सरकारी अस्पताल रिम्स के पेईंग वार्ड में रखा गया है. इसी बीच गुरुवार यानी 17 फरवरी को कुछ तस्वीरें वायरल हुईं हैं. जिसमें लालू यादव राजद के नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-किसी को सजा किसी को मजा! लालू के रिम्स पहुंचते ही किसे होता है फायदा, जानिए पूरी खबर
जेल मैन्युअल का उल्लघंन: लालू यादव का राजद के नेताओं के साथ नजर आने के बाद जेल मैनुअल का उल्लघंन बताया जा रहा है. इस बाबत मुलाकात करने वाले राजद नेता रंजन यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कॉरिडोर से गुजरते वक्त लालू जी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि किसी तरह के जेल मैनुअल के उल्लंघन का बात नहीं है.
जेल आईजी ने जानकारी से किया इंकार: दूसरी तरफ जेल आईजी मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर ऐसा हुआ है तो वह जिला प्रशासन से जरूर पूछेंगे. इस मसले को लेकर जेल अधीक्षक से भी संपर्क किया गया. लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.