झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव से रिम्स में मिले राजद नेता, जेल मैनुअल पर उठे सवाल

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराए गए लालू यादव के रिम्स पेइंग वार्ड में भर्ती होने के बाद कुछ तस्वीरें वायरल हुईं हैं जिसमें लालू यादव राजद के नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को जेल मैनुअल का उल्लंघन बताया जा रहा है. हालांकि जेल आईजी ने किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है.

Lalu Prasad in RIMS
रिम्स में लालू प्रसाद

By

Published : Feb 18, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Feb 18, 2022, 2:15 PM IST

रांची: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव दोषी ठहराए गए हैं. सजा के बिन्दू पर 21 फरवरी को फैसला आना है. फिलहाल खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू यादव को सरकारी अस्पताल रिम्स के पेईंग वार्ड में रखा गया है. इसी बीच गुरुवार यानी 17 फरवरी को कुछ तस्वीरें वायरल हुईं हैं. जिसमें लालू यादव राजद के नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-किसी को सजा किसी को मजा! लालू के रिम्स पहुंचते ही किसे होता है फायदा, जानिए पूरी खबर

जेल मैन्युअल का उल्लघंन: लालू यादव का राजद के नेताओं के साथ नजर आने के बाद जेल मैनुअल का उल्लघंन बताया जा रहा है. इस बाबत मुलाकात करने वाले राजद नेता रंजन यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कॉरिडोर से गुजरते वक्त लालू जी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि किसी तरह के जेल मैनुअल के उल्लंघन का बात नहीं है.

देखें वीडियो

जेल आईजी ने जानकारी से किया इंकार: दूसरी तरफ जेल आईजी मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर ऐसा हुआ है तो वह जिला प्रशासन से जरूर पूछेंगे. इस मसले को लेकर जेल अधीक्षक से भी संपर्क किया गया. लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.

Last Updated : Feb 18, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details