झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव से मिले बिहार के RJD विधायक और महासचिव, कहा- उपचुनाव पर हुई चर्चा

शनिवार को बिहार आरजेडी के महासचिव रामबचन पांडेय और जगदीशपुर से विधायक विशुन देव सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की. उन्होंने पार्टी की सदस्यता अभियान और बिहार में उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई.

मबचन पांडेय और विशुन देव सिंह

By

Published : Oct 13, 2019, 10:02 AM IST

रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होता है. क्योंकि पूरे सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही लालू यादव अपने मित्रों और करीबी लोगों से मिल सकते हैं. शनिवार को बिहार आरजेडी के महासचिव और उनके पुराने मित्र रामबचन पांडेय और जगदीशपुर से विधायक विशुन देव सिंह ने उनसे मुलाकात की.

आरजेडी नेताओं का बयान

लालू यादव ने दिए कई दिशा-निर्देश
लालू यादव से मुलाकात के बाद बिहार आरजेडी के महासचिव रामबचन पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अपने नेता से मिलकर बेहद प्रसन्नता हुई. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर जो चिंता थी, वह चिंता भी कम हुई है. क्योंकि लालू यादव का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है. वहीं रामबचन पांडेय ने बताया कि उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ बिहार की राजनीतिक हालात पर भी बातचीत हुई. लालू यादव ने पार्टी की सदस्यता अभियान के अलावा आगामी चुनाव में भी रणनीति को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए ताकि आरजेडी के कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहे.

ये भी पढ़ें-कोल्हान के बाद सीएम करेंगे कोयलांचल का रुख, 16 अक्टूबर को धनबाद से शुरू होगी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा

उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा
वहीं जगदीशपुर से विधायक रामविशुण सिंह ने कहा कि लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लालू यादव से राजनीतिक हालात पर कोई चर्चा नहीं की, लेकिन बिहार में होने वाले 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर जरूर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details