रांचीः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजद ने राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान गांधी वाटिका के समीप से राजभवन तक सैकड़ों की संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली. इस नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें-साइबर ठगों ने उगले अनसुलझे राज, टाटा मोटर्स की नौकरी छोड़ इस धंधे में आया था महेश
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि यह काला कानून देश को गुमराह करने के लिए लाया गया है. इससे लोगों को काफी नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि यह कानून किसी भी सूरत पर लागू नहीं होने देंगे. बीजेपी के हिडेन एजेंडा के तहत इसे लाने का काम किया गया है.
लोगों को संबोधित करते जयप्रकाश सत्यानंद भोक्ता नारायण यादव और दूसरी ओर बीजेपी के नेता लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस कानून से डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून के तहत लोगों की नागरिकता नहीं चली जाएगी बल्कि नागरिकता देने की बात है. वहीं, विपक्ष लगातार सीएए, एनसीआर और एनआरसी को लेकर गोलबंद हो रही है और इसका विरोध प्रदर्शन कर रही है.