रांचीः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री (Former Minister of Bihar Government) और राजद के महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह (RJD State President Abhay Kumar Singh) सहित राजद के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- रांची: RJD कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन, पार्टी के पदाधिकारियों को किया सम्मानित
अपने दो दिवसीय दौरे पर श्याम रजक पार्टी के विस्तार, महागठबंधन पर चर्चा और पार्टी में चल रही गतिविधियों का आकलन करेंगे. 24 जुलाई को राजद कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कार्यालय में बैठक रखी गई है. जिसकी अध्यक्षता राजद के महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) करेंगे. इस बैठक में संगठन की मजबूती पर विशेष जोर दिया जाएगा. साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी.
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के महासचिव श्याम रजक ने कहा कि झारखंड (Jharkhand) का यह दो दिवसीय दौरा, उनकी पार्टी को और भी मजबूती प्रदान करने को लेकर आलाकमान की ओर से निर्देश जारी किया गया है. उसी निर्देश का पालन करते हुए शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती पर पहुंचे हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अधिक से अधिक यूपीए यानी महागठबंधन की सीटें बढ़ें, इसको लेकर लगातार पार्टी स्तर पर मजबूती को लेकर यह दौरा किया जा रहा है.
इस दौरान आरजेडी महासचिव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस तरीके से केंद्र में बैठी सरकार दमनकारी नीतियों से जनता पर बोझ डाल रही है, इस सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र की दोहरी नीतियों से आम जनता को आरजेडी रूबरू करवाएगी.
इसे भी पढ़ें- बोर्ड निगम पर महागठबंधन में किचकिच, आरजेडी ने कई प्रखंडों में 20 सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर ठोका दावा
उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत कर तमाम यूपीए (UPA) घटक दलों को संगठित करना और केंद्र से मौजूदा सरकार को हटाना है. इसी उद्देश्य के साथ तमाम विपक्षी दल एकजुटता बनाए रखने को लेकर यह दौरा किया जा रहा है. आरजेडी महासचिव श्याम रजक ने कहा कि निश्चित तौर पर आने वाले समय में बदलाव की सरकार केंद्र में जरूर होगी.