झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RJD ने दो कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित, पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप

झारखंड राजद ने पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उन पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगा है.

RJD expelled two activists for 6 years in ranchi
झारखंड राजद प्रदेश पार्टी

By

Published : Feb 27, 2020, 4:20 PM IST

रांचीः झारखंड राजद प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा कि जड़ अत्यंत मजबूत है. हमारे दल ने अपनी इस विचारधारा का हमेशा निर्वहन किया है और भविष्य में भी करता रहेगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं-खूंटी के परासी पंचायत में धारा 144 लागू , SDO उत्कर्ष गुप्ता ने दिए निर्देश

प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी विचारधारा ही हमारी पहचान और ताकत है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सर्वदा सामंतवादी और फांसीवादी विचारधारा के विरुद्ध संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से हमारी पार्टी के दो ऐसे कार्यकर्ता जिन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई थी. उन्होंने पार्टी की विचारधारा के खिलाफ जाकर गोडसे और सावरकर का गुणगान किया. पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल यादव और महासचिव विनोद सिंह को पार्टी से अविलंब 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details