रांची: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही यूपीए में सीटों का बंटवारा स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आरजेडी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता कार्यकर्ता और समर्थक आरजेडी कार्यालय पहुंचे और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने को लेकर मांग की.
स्थानीय को टिकट देने की मांग
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव और आरजेडी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. कार्यकर्ता इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी से मांग कर रहे हैं कि वह स्थानीय उम्मीदवार को ही टिकट दें. इससे स्थानीय लोगों का भला हो सकेगा. उनका कहना है कि हमेशा से आरजेडी इस सीट से बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देता रहा है.