रांची: जिले के कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुट्टू के पास हुई सड़क दुर्घटना में रिम्स के ट्रॉली मैन की ड्यूटी आने के दौरान मौत हो गई. मृतक नीरज लोहरा रिम्स में ट्रॉली मैन का काम करता था. उसकी रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में रिम्स के ट्रॉली मैन की मौत, ड्यूटी आने के दौरान हुआ हादसा - झारखंड समाचार
रांची के कांके में सड़क दुर्घटना में रिम्स के ट्रॉली मैन की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वह काफी गरीब परिवार का था और उसका एक तीन महीने का बेटा भी है.
दुर्घटना के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रिम्स लाया गया. जहां इमरजेंसी वाॉर्ड में पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी देते हुए सुपरवाइजर चंदन कुमार ने बताया कि युवक का नाम नीरज था जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है जो अपनी काम के लिए बाइक से रिम्स आ रहा था.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में गजराज का तांडव, फसल और ग्रामीणों को पहुंचाया नुकसान
उसने यह भी बताया कि नीरज की शादी कुछ महीनों पहले ही हुई थी. उसका एक तीन महीने का पुत्र भी है और वह बहुत गरीब परिवार का है. रिम्स में मौजूद तमाम गार्ड उसकी मदद के लिए कुछ राशि इकट्ठा कर उसके परिजन को दिया जा रहा है.