झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RIMS के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर बहाल ओटी असिस्टेंट ने किया विरोध, स्थाईकरण की मांग - कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर बहाल हुए थे कर्मचारी

कोरोना जैसी संकट की इस घड़ी में रिम्स के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 33 लैब टेक्नीशियन और 18 ओटी असिस्टेंट काम कर रहे हैं. जिसमें अभी तक किसी को स्थाई नियुक्ति नहीं मिली है. जबकि इन्हीं के साथ काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों को स्वास्थ विभाग ने स्थाई कर दिया है.

rims, रिम्स
विरोध करते कर्मचारी

By

Published : Apr 1, 2020, 8:34 PM IST

रांची: रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी में कार्यरत 33 लैब टेक्निशियन और ओटी असिस्टेंस ने अपनी स्थाई नियुक्ति को लेकर रिम्स निदेशक कार्यालय के सामने अपना विरोध प्रदर्शन किया. जिस पर रिम्स निदेशक ने सभी को चिट्ठी के माध्यम से अपनी बात रखने को कहा. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने निदेशक कार्यालय के सामने रिम्स प्रबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सुखदेव सिंह ने किया राज्य के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण, लंबा है प्रशासनिक अनुभव

दरअसल, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 33 लैब टेक्नीशियन और 18 ओटी असिस्टेंट काम कर रहे हैं. जिसमें अभी तक किसी को स्थाई नियुक्ति नहीं मिली है. जबकि इन्हीं के साथ काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों को स्वास्थ विभाग ने स्थाई कर दिया है. इसीका विरोध सभी लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट द्वारा किया जा रहा है. विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना के कारण आई संकट में सबसे पहले हम लोग ही आगे आ रहे हैं. उसके बावजूद भी हमें स्वास्थ्य प्रबंधन द्वारा किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. जबकि हम लोगों ने सभी परीक्षाओं और नियमों का पूर्णरूपेण पालन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details