झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चार दिनों से लापता रिम्स के मरीज का रिम्स के मोर्चरी में मिला शव, परिजनों ने लगाया अंग चोरी का आरोप - रिम्स अस्पताल

रांची के रिम्स में इलाजरत मरीज नवीन कुमार का रिम्स के मोर्चरी में शव मिलने के बाद परिजनों ने अंग चोरी का आरोप लगाया है. रिम्स प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बताते हुए मृतक के पोस्टमार्टम कराने की बात कही है.

dead body in rims mortuary
रिम्स के मोर्चरी में मिला मरीज का शव

By

Published : Dec 13, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 7:04 PM IST

रांची: रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में इलाजरत मरीज नवीन कुमार का रिम्स के मोर्चरी में शव मिलने के बाद अस्पताल की किरकिरी शुरू हो गई है. नवीन कुमार के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज के दौरान ही 8 दिसंबर को मरीज रिम्स से लापता हो गया था. परिजनों ने रिम्स प्रबंधन और बरियातू थाने में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज करवायी थी.

ये भी पढ़ें- रिम्स से गायब नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, सोमवार से थी लापता

रिम्स पर अंग चोरी का आरोप

रिम्स के मोर्चरी में नवीन कुमार का शव मिलने के बाद परिजनों ने रिम्स पर उसके शरीर के अंग की चोरी का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि 4 दिनों की खोजबीन के बाद 12 दिसंबर उन्हें अचानक रिम्स के मोर्चरी से ये फोन आता है कि एक लावारिस का शव मिला है आकर पहचान कर लें. शव की पहचान के बाद रिम्स प्रबंधन ने शव की पूरी बॉडी दिखाने से इंकार कर दिया. जिससे ये प्रतित होता है कि अंग की चोरी की गई है और प्रबंधन इसे छिपाना चाहता है.

देखें वीडियो

रिम्स का आरोपों से इंकार

वहीं इस मामले में रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर डीके सिन्हा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि नवीन कुमार मानसिक रूप से बीमार था इसीलिए वह अस्पताल से भटक कर बाहर निकल गया और उसकी मौत हो गई. मृतक के शरीर से कोई अंग नहीं निकाला गया है सिर्फ संदेह के आधार पर ये बातें कही जा रही है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि सभी बातें स्पष्ट हो सके.

Last Updated : Dec 13, 2021, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details