झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RIMS के नर्सिंग हॉस्टल की छात्रा पाई गई कोरोना पॉजिटिव - झारखंड का कोरोना अपडेट

rims nursing hostel
नर्सिंग हॉस्टल

By

Published : Jul 11, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 2:03 PM IST

10:50 July 11

RIMS के नर्सिंग हॉस्टल की छात्रा पाई गई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

देखें पूरी खबर

रांची:रिम्स के जीएनएम नर्सिंग हॉस्टल की एक छात्रा पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद हॉस्टल में रह रहीं लगभग 150 छात्राओं के बीच डर का माहौल बना हुआ है. जीएनएम नर्सिंग हॉस्टल की प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्रा पिछले दिनों अपने घर से हॉस्टल पहुंची थी, जिसके बाद उस छात्रा की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है.

इसको लेकर कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा 5 जुलाई को अपने घर गया से हॉस्टल पहुंची थी. छात्रा के आने के बाद उसकी कोरोना जांच की गई थी, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. 

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छात्रा को सीसीएल अस्पताल के कोविड वार्ड में भेज दिया गया है. वहीं डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी पॉजिटिव छात्रा के क्लोज कांटेक्ट में रही हैं उसे कोविड-19 केयर सेंटर भेजा जाएगा. इसके अलावा हॉस्टल को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया भी की जा रही है. कुछ छात्राओं को फिलहाल छुट्टी देकर घर भेजा जा रहा है और उन्हें आईसीएमआर निर्देश के अनुसार होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details