झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स प्रबंधन ने रांची एसएसपी से लगाई गुहार, कहा- लालू यादव की सुरक्षा में लगे पूर्व सुरक्षाकर्मी वापस नहीं कर रहे सामान - रिम्स प्रबंधन ने एसएसपी से की शिकायत

रिम्स प्रबंधन ने रांची एसएसपी को पत्र के जरिए सूचित करते हुए बताया कि जनवरी माह तक लालू यादव की सुरक्षा में तैनात हवलदार धर्मेंद्र पासवान और गगन देव राम के साथ-साथ आरक्षी मनोज कुमार सिंह, लुइस खलखो, जाकूब मुर्म, गुडविन इक्का, देवदीप पाल गड़ेड़ी, रंजीत मुंडा,सुजीत उरांव की ओर से अभी तक गद्दा, बेडशीट, तकिया, बेड कवर के अलावा कई सामानों को वापस नहीं किया गया. इस वजह से रिम्स प्रबंधन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है.

rims-management-complains-to-ssp-about-lalu-yadavs-former-security-personnel-in-ranchi
रिम्स प्रबंधन ने रांची एसएसपी से लगाई गुहार

By

Published : Mar 9, 2021, 3:13 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 4:41 PM IST

रांची: कुछ माह पूर्व तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के दिग्गज नेता लालू यादव रिम्स में इलाजरत थे. इसकी पूरी व्यवस्था रिम्स प्रबंधन और जिला प्रसाशन की ओर से की जा रही थी, क्योंकि लालू यादव एक उच्च श्रेणी के सजायाफ्ता राजनेता हैं. इसलिए उनके इलाज और अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी भी रिम्स प्रबंधन की ही थी.

ये भी पढ़ें-महिला दिवसः ग्लोरिया ने ग्रामीणों महिलाओं को बनाया सशक्त, बढ़ाया रोजगार का साधन

वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी लालू यादव को सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी, जो लालू यादव की सुरक्षा में दिन रात रिम्स परिसर में ही रहते थे और रिम्स के संसाधनों का उपयोग भी करते थे. हालांकि 23 जनवरी को लालू यादव के दिल्ली जाने के बाद रिम्स प्रबंधन की सारी जिम्मेदारी समाप्त हो गई और उन्होंने लालू यादव को दी गई सुविधा को भी वापस ले लिया, लेकिन लालू यादव के सुरक्षाकर्मी अभी भी रिम्स प्रबंधन के संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं. इसको लेकर रिम्स प्रबंधन ने आपत्ति जताई और रांची एसएसपी से मदद की गुहार लगाई.

रिम्स प्रबंधन ने रांची एसएसपी को पत्र के जरिए सूचित करते हुए बताया कि जनवरी माह तक लालू यादव की सुरक्षा में तैनात हवलदार धर्मेंद्र पासवान और गगन देव राम के साथ-साथ आरक्षी मनोज कुमार सिंह, लुइस खलखो, जाकूब मुर्म, गुडविन इक्का, देवदीप पाल गड़ेड़ी, रंजीत मुंडा,सुजीत उरांव की ओर से अभी तक गद्दा, बेडशीट, तकिया, बेड कवर के अलावा कई सामानों को वापस नहीं किया गया. इस वजह से रिम्स प्रबंधन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है.

यह सभी समान रिम्स प्रबंधन ने एक निजी टेंट हाउस से उपलब्ध कराया था, लेकिन अभी तक सामान वापस नहीं होने के कारण रिम्स प्रबंधन पर टेंट हाउस का आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. रिम्स प्रबंधन की चिट्ठी मिलते ही रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक एसके झा ने लालू की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को हिदायत देते हुए आदेश किया है कि 24 घंटे के अंदर सभी सामानों को नवीन पुलिस केंद्र में जमा करवाएं अन्यथा सभी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 9, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details