झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिम्स अलर्ट, चिकित्सा दल का किया गठन - चिकित्सा दल का किया गठन

प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री के लगातार दौरे को लेकर रिम्स अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके साथ ही ट्रांजिट विजिट और आगमन को लेकर 7 सदस्य चिकित्सा दल का गठन कर दिया गया है जो 25 नवंबर से हवाई अड्डा रांची पर मौजूद रहेंगे.

रिम्स अस्पताल

By

Published : Nov 23, 2019, 1:49 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर रिम्स अस्पताल को अलर्ट मोड में रखा गया है. सभी के ट्रांजिट विजिट और आगमन को लेकर चिकित्सा दल का गठन किया गया है. जिसमें औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विद्यापति, सर्जरी विभाग के डॉ संदीप कुमार, ट्रामा क्रिटिकल केयर के डॉ वरुण राम, नर्स डॉली रानी कार्डियक एम्बुलेंस चालक संतोष चौधरी और मैकेनिक दिनेश कुमार की टीम का गठन किया गया है.

देखें पूरी खबर


इसको लेकर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन को लेकर भी 7 सदस्य चिकित्सा दल का गठन कर दिया गया है जो 25 नवंबर से हवाई अड्डा रांची पर मौजूद रहेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि डीसी कार्यालय और सिविल सर्जन से मिले दिशा-निर्देश के अनुसार रिम्स ने सभी व्यवस्था मुहैया करा दी गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री और राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर रिम्स प्रबंधन को अलर्ट पर रखा गया है.


प्रधानमंत्री के आगमन के लिए चिकित्सा दल का गठन इस प्रकार है-

  • डॉ आर टी गुड़िया, मेडिसिन विभाग.
  • डॉ ए के कमल, सर्जरी विभाग.
  • डॉ बोनीफेस हेंब्रोम, ट्रामा क्रिटिकल केयर.
  • डॉ राव विजेंद्र कुमार, ब्लड बैंक.
  • कनक कुमरी, नर्स स्टाफ.
  • वाइ.के पासवान, चालक कार्डियक एम्बुलेंस.
  • दीपक कुमार, ट्रामा क्रिटिकल केयर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details