झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RIMS पहुंचे कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध, विदेश से घूमकर आए दंपती की हुई जांच, अस्पताल से हुए फारार - खून का सैंपल

रांची में भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. बुधवार को रिम्स में कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध मरीजों पहुंचे. इनमें एक को सैंपल लेकर छोड़ा दिया गया. जबकि विदेश से लौटने वालों में एक दंपति अस्पताल प्रबंधक को बिना बताएं वहां से निकल गए. जिन्हें लांबा घोषित किया गया है.

corona virus infected person in ranchi
रिम्स में बल्ड टेस्ट के लिए गया सैंपल

By

Published : Mar 4, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 6:57 AM IST

रांचीः धनबाद के निरसा प्रखंड के बंटी भुइयां को मिलाकर रिम्स में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ गई है. जिसके बाद सभी संदिग्ध मरीजों की जरूरी जांच और खून का सैंपल लेकर उन्हें रिलीज कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

पलामू के 42 वर्षीय शख्स में पाया गया कोरोना

एक दंपत्ति छुट्टी बिताने इंडोनेशिया गए हुए थे इन्हें शक के आधार पर रिम्स लाया गया. जहां उनका जरूरी जांच और सैंपल लिया गया है. हालांकि यह दंपत्ति रिम्स प्रशासन को बिना जानकारी देते हुए अस्पताल से निकल गए, इन्हें लांबा घोषित किया गया. ये दंपति रांची के ही रहने वाले हैं. ये जानकारी रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने दी है.

रिम्स अस्पताल में और एक संदिग्ध मरीज को बुधवार की सुबह लाया गया था. हालांकि खून का सैंपल और जरूरी जांच किए जाने के बाद उसे रिलीज कर दिया गया है. गौरतलब है कि धनबाद के निरसा के रहने वाले बंटी भुइयां नाम का यह व्यक्ति चीन गया था और वहां से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर कोरोना से संक्रमित होने के शक के बाद उसे रिम्स भेजा गया था. उस व्यक्ति को बुखार सर्दी खांसी भी है, उसके खून का सैंपल लेकर कोलकाता के लैब भेजा गया है.

कोराना वायरस का आतंक दुनिया भर में फैल चुका है. भारत में भी इसका असर दिख रहा है. भारत के कई क्षेत्रों में संदिग्ध मिले हैं. इसी कड़ी में धनबाद के निरसा के रहने वाले एक संदिग्ध मरीज को बुधवार को राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल लाया गया. जहां उसकी जांच कर वापस भेज दिया गया.

रिम्स अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार करके रखा गया है, हालांकि अब तक सिर्फ संदिग्ध मरीज ही मिले हैं, लेकिन कोरोना वायरस से इफेक्टेड मरीज की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. हालांकि इसे लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा है कि रिम्स अस्पताल को पूरी तरह तैयार कर रखा गया है. आइसोलेशन वार्ड में तमाम तरह की फैसिलिटी की व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार का बजट ऐतिहासिक, गुरुजी का सपना होगा साकार: सुप्रियो भट्टाचार्य

वहीं, अब तक किसी भी मरीज को लेकर यह पुष्टि नहीं हुई है वह कोरोना से संक्रमित है. आज भी धनबाद के निरसा से चीन से आए एक संदिग्ध मरीज की पुष्टि हुई है. जिसका ब्लड सैंपल और जरूरी जांच लेकर कोलकाता और पुणे लैब भेजा गया है.

इससे पहले भी रिम्स में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को लाया गया था, लेकिन जरूरी जांच करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. फिलहाल अब तक झारखंड में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details