झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रिम्स की तैयारी पूरी, स्पेशल टीम का भी किया गठन - रिम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था

रांची में रिम्स ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. इस सिलसिले में रिम्स प्रशासन ने स्वास्थ्य व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के साथ-साथ एक स्पेशल टीम का भी गठन किया है.

रिम्स

By

Published : Sep 27, 2019, 6:39 PM IST

रांचीः देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रांची आ रहे हैं, इस दौरान वे रांची सहित गुमला और देवघर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर सभी तरह के इंतजाम की तैयारी कर ली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रिम्स बनेगी झारखंड की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी, शासी परिषद की बैठक में हुआ फैसला

रिम्स में 3 टीम का गठन

राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रिम्स को दिए गए आदेश के अनुसार रिम्स ने राष्ट्रपति के तीन दिवस के दौरे को लेकर 3 टीम का गठन किया है. वहीं, रिम्स के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने बताया कि तीनों टीमों में 3-3 डॉक्टर रखे गए हैं. इसके साथ ही एक नर्स, एक पारा मेडिकल कर्मी और एक टेक्नीशियन के साथ-साथ एंबुलेंस ड्राइवर को भी बहाल किया गया है. रिम्स प्रबंधन ने सुरक्षा के मद्देनजर एंबुलेंस को एसपीजी के जांच के लिये भेज दिया है.

इसके अलावा विशेष परिस्थिति के लिए रिम्स के नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल्ला में विशेषकर राष्ट्रपति के लिए एक कमरा सभी इक्विपमेंट से सुसज्जित करके रखा गया है. जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व टीम के सभी सदस्यों के लिए आइडेंटिटी कार्ड बनवाने के लिए निर्धारित जगह भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details