झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऋचा भारती को कॉलेज जाने से लगता है डर, पिठोरिया पुलिस ने आवेदन लेने से किया इनकार - एफआईआर

ऋचा भारती उर्फ ऋचा पटेल को अब कॉलेज जाने से डर सता रहा है. उसे धमकी दी जा रही है. ऋचा भारती के परिजनों का कहना है कि प्रशासन भी साथ नहीं दे रही है.

ऋचा और परिजन

By

Published : Jul 21, 2019, 10:32 PM IST

रांची: सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिप्पणी करने को लेकर चर्चा में आई ऋचा भारती उर्फ ऋचा पटेल को अब कॉलेज जाने से डर सता रहा है. उसे एक धर्म विशेष के लोगों से जान से मारने की धमकी मिल रही है. प्रशास का रवैया इसे लेकर उदासीन है. जिससे परिवारवाले डरे हुए हैं.

जानकारी देती ऋचा की मां, ऋचा और वकील

'डर सता रहा है'
ऋचा भारती की माने तो सोशल मीडिया में अब भी उन्हें एक धर्म विशेष के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लेकिन पूर्व में आवेदन दिए गए लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ऋचा ने कहा कि उसे कॉलेज जाने से डर सता रहा है.

'दी जा रही धमकी'
उसने कहा कि हाल के कुछ दिनों में फाइनल एग्जाम भी हैं. एग्जाम खराब न हो जाए उसे इसका डर भी सता रहा है. उसने प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा कि उन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. जो उसे गालियां और धमकी दे रहे हैं.

आवेदन रिसीव करने से इनकार
वहीं, ऋचा कि मां ने कहा कि ऋचा की गिरफ्तारी के क्रम में उनका मोबाइल प्रशासन द्वारा छिन लिया गया था. उन्होंने कहा कि उन पर किसी तरह का एफआईआर नहीं है और मोबाइल में लगे दोनों सिम उनके नाम से ही है. लेकिन प्रशासन उसे वापस नहीं कर रही है. ऋचा की मां की ने पिठोरिया थाना में मोबाइल वापस करने को लेकर आवेदन दिया. लेकिन पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के द्वारा आवेदन रिसीव करने से इनकार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-धनबाद में हुई गोलीबारी का खुलासा, 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

'प्रशासन का रवैया काफी निंदनीय'
इधर, उनके अधिवक्ता विनोद साहू ने कहा कि प्रशासन का यह रवैया काफी निंदनीय है. किसी भी आवेदन को रिसीव करना उनका काम है. लेकिन वे आवेदन रिसीव नहीं कर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. अब आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने को लेकर तैयारी की जा रही है. ऋचा भारती और उसका परिवार अब भी डरा सहमा महसूस कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details