झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हटिया डैम के पानी का बदला रंग! राइस मिल से निकलती गंदगी से लोग चिंतित

रांची में हटिया डैम का पानी काला पड़ रहा है. चावल मिल का गंदा पानी हटिया डैम में छोड़ा जा रहा है. पानी का रंग बदलने से आसपास के लोग काफी चिंतित हैं.

rice-mills-dirty-water-going-to-hatia-dam-in-ranchi
हटिया डैम

By

Published : Oct 22, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:48 PM IST

रांची: राजधानी के लाखों लोगों को हटिया डैम से पानी मुहैया हो रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पानी का रंग बदलने की वजह से लोगों को चिंता सता रही है. आखिर डैम के पानी का रंग क्यों बदल रहा है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने हटिया डैम का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पानी का रंग काला होता जा रहा है. जिस वजह से लोग चिंतित हो रहे हैं. क्योंकि हटिया डैम से लगभग लाखों लोगों को पीने का पानी मुहैया हो रहा है. धुर्वा डैम के नजदीक रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि इटकी में चल रहे राइस मिल का गंदा पानी कभी-कभी डैम में छोड़ दिया जाता है, जिस वजह से पानी का रंग काला हो जाता है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि ज्यादा बारिश होने के कारण भी कई बार नाला का गंदा पानी डैम में आ जाता है जिस वजह से भी पानी का रंग काला हो जाता है.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर हटिया इलाके के स्वच्छता एवं पेयजल विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात की तो उन्होंने बताया कि पानी के रंग बदलने का कोई शिकायत अभी तक नहीं आई है. लेकिन ईटीवी भारत की टीम जब धुर्वा डैम पड़ताल करने पहुंची और वहां पर स्थानीय लोगों और फिल्टर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों से बात की तो हमने जाना कि पानी का रंग थोड़ा गहरा जरूर हो गया है लेकिन स्वच्छता एवं पेयजल विभाग फिल्टर हाउस में गंदे पानी की सफाई भी कर रहा है.

हालांकि हटिया डैम के फिल्टर हाउस में कार्यरत एस. मजूमदार बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से पानी के रंग में बदलाव जरूर हुआ है. लेकिन हमारे फिल्टर हाउस से उसे पूरी तरह से साफ कर दिया जा रहा है ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके. उन्होंने बताया कि पानी का रंग काला होने के कारण पानी को साफ करने में केमिकल की खपत बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता एवं पेयजल विभाग की तरफ से कई बार चिट्ठी के माध्यम से शिकायत की गई है ताकि राइस मिल का गंदा पानी हटिया डैम में ना बहाया जाए.

हटिया डैम के पानी से उस इलाके के लगभग लाखों लोगों को पीने का पानी मुहैया कराया जाता है. हालांकि लोगों के घर तक पानी पहुंचने से पहले डैम के पानी को हटिया फिल्टर हाउस में साफ किया जाता है, उसके बाद पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों तक सप्लाई किया जाता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पानी का रंग काला होने के कारण स्वच्छता एवं पेयजल विभाग को पाने की साफ सफाई करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अब सवाल यह उठता है कि हटिया डैम से लाखों लोगों को पानी पीने के लिए सप्लाई किया जाता है उसके बावजूद भी राइस मिल का गंदा पानी हटिया डैम में कैसे बहाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details