झारखंड

jharkhand

Foundation Stone of Rice Mills: झारखंड में खुलेंगे 14 राइस मिल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास

By

Published : Jan 24, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 5:00 PM IST

झारखंड में 14 राइस मिल खुलने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन से राइस मिल निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया है. राइस मिल को रियायती दर पर जियाडा जमीन उपलब्ध कराएगी.

rice mill in jharkhand
rice mill in jharkhand

रांचीः राज्य के विभिन्न जिलों में 14 राइस मिल के निर्माण की आधारशिला रखी गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा शिलान्यास किया गया. राज्य के दस जिलों में 14 आधुनिक राइस मिल को रियायती दर पर जियाडा जमीन उपलब्ध कराएगी. इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, उद्योग सचिव पूजा सिंघल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव हिमानी पांडे मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- LIVE: राज्य में खुलेंगे 14 राइस मिल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किया शिलान्यास

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है. सरकार किसानों को समृद्ध बनाने का प्रयास कर रही है. जियाडा के माध्यम से 14 राइस मिल बनेगा. वर्तमान में 80 राइस मिल है. राज्य में विगत चार पांच वर्षों से सरकार धान खरीद करती रही है. किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिलना बेहद ही चिंताजनक है. धान की खरीद से लेकर मिल तक पहुंचना भी चुनौतीपूर्ण काम है. 14 राइस मिल से भी आवश्यकता पूरा नहीं होगी इसलिए यहां कई और राइस मिल खोलने की आवश्यकता है. जियाडा के माध्यम से काफी कम कीमतों पर राइस मिल खोले जा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द यह राइस मिल बनकर तैयार हो जाएगा जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.

देखें पूरी खबर

दाल और आटा मिल भी राज्य में खुलेः इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने खुशी जताते हुए कहा कि इन राइस मिल के बनने से किसानों के साथ साथ सरकार को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक धान को छत्तीसगढ़, बिहार एवं राज्य के अन्य सुदूरवर्ती जिलों में भेजना पड़ता था. विभाग ने 20 राइस मिल खोलने का प्रस्ताव रखा है मगर अभी 14 मिलों का शिलान्यास हो रहा है बाकी आगे देखा जाएगा. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य में दाल और आटा मिल भी खोलने की मांग करते हुए कहा कि इसके ना होने से हो रही कठिनाइयों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा.


इन जिलों में खुलेगा राइस मिल

जिला अंचल स्थान
पलामू हुसैनाबाद कुर्मीपुर
सिमडेगा सिमडेगा गरजा
सिमडेगा कुरडेग हेथमा
खूंटी कर्रा टिमड़ा
खूंटी खूंटी कालामाटी
गुमला गुमला कसीरा
गुमला बसिया कोनबिर
गढ़वा मेराल कुसमाही
लातेहार लातेहार जलता
पश्चिमी सिहभूम चक्रधरपुर चैनपुरखास
पश्चिमी सिहभूम जगरन्नाथपुर सियालजोड़ा
धनबाद निरसा देवियाना
बोकारो चास मिर्धा
गोड्डा मेहरमा गोवर्धनपुर
Last Updated : Jan 24, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details