रांची: राज्यभर के कुख्यात फरार अपराधियों के खिलाफ सरकार इनाम घोषित करेगी. राज्य सरकार के द्वारा इनाम घोषित किया जा सके, इसके लिए सीआईडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और जोनल डीआईजी से पत्राचार किया है.
आदेश में क्या है?
सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया गया है कि वह जिलों के वैसे अपराधियों को चिन्हित करें, जो फरार रहकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं. जिलों के एसपी से वैसे अपराधियों की लिस्ट मांगी गई है, ताकि उनके ऊपर इनाम घोषित किए जाने की कार्रवाई की जा सके. राज्यभर के फरार सक्रिय अपराधियों की लिस्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सीआईडी के आईजी संगठित अपराध रंजीत प्रसाद को दी गई है.
अपराधियों पर घोषित होगा इनाम
सीआईडी मुख्यालय के द्वारा जिलों के एसपी को आदेश दिया गया है कि जिलों में सक्रिय आपराधिक गिरोह की समीक्षा करें. समीक्षा के बाद जिलों के एसपी के द्वारा कोर्ट से अपराधियों को फरार घोषित करने की कार्रवाई करने के साथ-साथ धारा-82 और 83 के तहत इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद ही फरार रहने वाले अपराधी पर उसकी गतिविधि के अनुसार इनाम घोषित किया जाएगा.