रांची:जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार का एक दल गुरुवार को झारखंड आ रहा है. यह टीम रांची, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में 10 दिनों तक रहकर जिले में अवस्थिति कोविड सेंटरों के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण करेगी. इसके साथ ही जिले में मरीजों की पहचान, उसके उपचार और आम लोगों के संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा करेगी.
केंद्र सरकार की टीम पहुंचेगी झारखंड, कोरोना के रोकथाम के उपायों की करेगी समीक्षा - केंद्र सरकार की टीम कोरोना रोकथाम के उपायों की समीक्षा करेगी
कोरोना के रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार की एक टीम गुरुवार को झारखंड आ रही है. यह टीम रांची, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में 10 दिनों तक रहकर जिले के कोविड सेंटरों के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेगी.
कोरोना की रोकथाम के उपायों की समीक्षा
ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व
बता दें कि झारखंड में अब तक कुल 44,862 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 29,747 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और कोरोना से राज्य में अब तक 438 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी भी 14 677 सक्रिय केस हैं.