रांचीः 1 नवंबर से शुरू हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बैठक की. समीक्षा के दौरान के रवि कुमार ने 1 जनवरी 2022 को अहर्ता मानते हुए 18 वर्ष पुर्ण करने वाले योग्य नागरिकों और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में नया वोटर बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ेंःप्रज्ञा केंद्रों में मिलेगी मतदाताओं को सारी सुविधाएं, तुरंत होगा समस्याओं का समाधान: चुनाव आयोग
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि हमारा मूल उद्देश्य है कि सभी योग्य व्यक्तियों को वोटरलिस्ट में समाहित करते हुए स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण करें. इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु 1 नवंबर से 30 नवंबर तक दावा और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी. मतदाता सूची में नए योग्य व्यक्तियों के पंजीकरण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए के रवि कुमार ने बैठक में कई दिशा निर्देश दिए ताकि मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य सुचारु रूप से चल सके.
बैठक में 20, 21, 27 और 28 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. वहीं 24 नवंबर को विशेष रूप से दिव्यांग जनों के निबंधन हेतु एक कैंप का आयोजन पूरे राज्य भर में किया जाएगा. राज्य में सभी 18+ व्यक्तियों को निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारियां एवं मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया जा रहा है. इस ऐप की सहायता से घर बैठे ही मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य कराए जा सकेंगे एवं निर्वाचन से संबंधित सूचनाएं भी प्राप्त की जा सकेगी. साथ ही राज्य में अब स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके घर पर फोटो मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा.